scriptकोरोना वायरस के चलते यूपी पुलिस की वर्दी में पहली बार हुआ ये बड़ा बदलाव | changed in up police uniform for the first time due to coronavirus | Patrika News
गाज़ियाबाद

कोरोना वायरस के चलते यूपी पुलिस की वर्दी में पहली बार हुआ ये बड़ा बदलाव

Highlights
– एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्वीट से दी अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश की जानकारी
– ग्रीष्मकालीनमें भी फुल बाजू शर्ट पहन सकते हैं यूपी पुलिस के जवान
– पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उठाया गया कदम

गाज़ियाबादApr 22, 2020 / 11:56 am

lokesh verma

up-police.jpg
गाजियाबाद. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए यूपी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। यूपी पुलिस के कोरोना कर्मवीर दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी दे रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए जहां तमाम कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं अब अपने पुलिसकर्मियों को कोराना से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो गए हैं। प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों से इस आदेश में कहा गया है कि वे गर्मियों में भी फुल बाजू की शर्ट पहन सकते हैं, जबकि अब तक इसकी मनाही थी। सूत्रों की मानें तो यह पहली बार है जब प्रदेश के सभी पुलिसकर्मी गर्मी के मौसम में भी फुल बाजू की शर्ट पहने नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के इलाज में UP का ये जिला देशभर में सबसे आगे, 43.13 फीसदी कोरोना पीड़ित हुए ठीक, कोई मौत नहीं

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्वीट करते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेश की कॉपी जारी की है। अपर पुलिस महानिदेशक रवि जोसफ लोक्कू के आदेश के मुताबिक अब गर्मियों में पुलिसकर्मी वर्दी में हॉफ बाजू की शर्ट (बांह मुड़ी शर्ट) पहनते आए हैं। उनका मानना है कि इससे पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस तरह से वर्दी पहनने से अधिकारियों और कर्मचारियों में कोरोना वायरस फैलने की संभावना ज्यादा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी बाजू की शर्ट पहनने से पुलिसकर्मियों को काेरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद अब पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों से गर्मी के मौसम में भी फुल बाजू शर्ट पहनने को कहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 21 अक्तूबर से 21 मार्च तक सर्दियों की यूनिफॉर्म और 22 मार्च से गर्मियाें की यूनिफॉर्म पहनी जाती है। लेकिन, यह पहली बार है जब गर्मियों में भी फुल बाजू की शर्ट पहने यूपी पुलिस नजर आएगी।

Hindi News / Ghaziabad / कोरोना वायरस के चलते यूपी पुलिस की वर्दी में पहली बार हुआ ये बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो