scriptBye Election: भाजपा, कांग्रेस और बसपा की सोंच से एक कदम आगे चंद्रशेखर आजाद, गाजियाबाद ने उतारा उम्मीदवार | Chandrashekhar Azad is one step ahead of the thinking of BJP, Congress and BSP, Ghaziabad fielded a candidate | Patrika News
गाज़ियाबाद

Bye Election: भाजपा, कांग्रेस और बसपा की सोंच से एक कदम आगे चंद्रशेखर आजाद, गाजियाबाद ने उतारा उम्मीदवार

Bye Election: उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी एक सीट गाजियाबाद शहर पर उपचुनाव होना है। यहां पर भी नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जो 28 अक्टूबर को होगी।  

गाज़ियाबादOct 18, 2024 / 10:29 pm

Nishant Kumar

Satyapal Chaudhary

Azad Samaj Party Candidate of Ghaziabad Satyapal Chaudhary

Bye Election: इस विधानसभा उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में अभी भाजपा-कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं, नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी ‘आजाद समाज पार्टी’ की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है और वह जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। आजाद की आजाद समाज पार्टी काफी पहले ही गाजियाबाद सीट से सत्यपाल चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वे तभी से जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बीजेपी मंथन जारी

भाजपा की बात करें तो वह मौजूदा सांसद अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई गाजियाबाद शहर की सीट पर एक ऐसे उम्मीदवार को लाने की कोशिश कर रही है, जिसका नाम चर्चित हो और लोगों में उसकी पैठ भी हो। इसलिए अभी तक भाजपा ने नाम घोषित नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि 22 या 23 अक्टूबर के बीच नाम की घोषणा की जाएगी। भाजपा में अभी कई नाम पर मंथन चल रहा है।

Bye Election में कांग्रेस का क्या हाल ?

कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस और सपा के गठबंधन के चलते कई पुराने कांग्रेसी भी इस चुनाव में दम भरते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई नाम मैदान में नहीं लाया गया है। 
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र पहुंचे अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र में हमें महासावधान रहना पड़ेगा 

जातीय समीकरण की तलाश में बसपा

इन सबसे अलग बसपा भी जातीय समीकरण में संभावनाएं तलाश कर रही है। एक तरफ जहां बसपा का अपना कोर वोटर है और वहीं दूसरी तरफ अन्य समाज के लोग हैं। इनके समीकरण को देखते हुए बसपा अभी नाम पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि इस बार बसपा प्रत्याशी को सोच-समझकर मैदान में लेकर आएगी।

Hindi News / Ghaziabad / Bye Election: भाजपा, कांग्रेस और बसपा की सोंच से एक कदम आगे चंद्रशेखर आजाद, गाजियाबाद ने उतारा उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो