स्कूल संचालक के बेटे ने 10वीं के छात्र के साथ की ऐसी करतूत, वीडियो वायरल हाेने पर परिजनों को लगा पता
फॉर्च्यूनर कार में बैठ कर जाते समय बदमाशों ने कारोबारी की थी हत्या
बता दें कि शिवसेना महानगर अध्यक्ष के भांजे अमित सेठ परिवार के साथ कविनगर क्षेत्र के चिरंजीव विहार स्थित सेक्टर-6 में अपने परिवार के साथ रहते थे। अमित सेठ अपना कारोबार करते थे। बुधवार दोपहर वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर घर से बाहर काम के लिए निकले थे। वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमित सेठ को ओवरटेक कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वह जब तक कुछ समझ पाते बदमाश कारोबारी को गोलियों से भूनकर फरार हो गये। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कारोबारी की कॉल डिटेल भी खंगाल रही टीम
एसपी सिटी श्लोक कुमार के अनुसार इलाके के सीसीटीवी कैमरों से बाइक सवारों के कुछ फुटेज मिले है। उसमें आरोपी नजर आ रहे है। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल पर आई कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। दो टीमों को गठित कर दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।