scriptयोगी सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों को रोका तो बर्दाश्त नहीं करेंगे | BKU spokesperson Rakesh Tikait warning to yogi government | Patrika News
गाज़ियाबाद

योगी सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों को रोका तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

Highlights
– यूपी गेट पर धरने पर बैठे किसानों के नेता राकेश टिकैत ने अगली रणनीति को लेकर की प्रेसवार्ता
– कहा- लड़ाई केंद्र सरकार से यूपी सरकार बीच में न आए
– दूरदराज से आने वाले किसानों को आने दे सरकार

गाज़ियाबादDec 20, 2020 / 04:42 pm

lokesh verma

rakesh-tikait.jpg
गाजियाबाद. पिछले 23 दिन से यूपी गेट पर धरने पर बैठे किसान सरकार की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है। उनका सिर्फ और सिर्फ यही कहना है कि जब तक सरकार द्वारा बनाया गया कृषि बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे। किसान अपने आंदोलन को तेज करने की मुहिम में लगे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ तौर पर कहा कि जो भी किसान दूरदराज से आ रहे हैं उन्हें आने दिया जाए, क्योंकि उनकी लड़ाई केंद्र सरकार से है ना कि उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड सरकार से। उन्होंने यह भी कहा कि सभी किसान दिल्ली पहुंचकर शांतिपूर्वक आंदोलन करना चाहते हैं। किसानों की बात को दबाया ना जाए।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में आज किसान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, प्रदेशभर के किसानों को करेंगे संबोधित

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल उन किसानों को श्रदांजलि देंगे जो इस आंदोलन में शहीद हुए हैं। राकेश टिकैत ने कहा की हमारे ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिनमें किसान दिल्ली बॉर्डर पर आ रहे है, उनको रोका जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम ये बर्दाश्त नही करेंगे। यूपी सरकार अगर उन्हें जब रोके जब हम लखनऊ की तरफ कूच करें। हमारी लड़ाई भारत सरकार से है। यूपी सरकार बीच मे ना आए। हमारे किसानों को रोका जा रहा है, हम अब उसके लिए भी रणनीति बना रहे हैं।

Hindi News / Ghaziabad / योगी सरकार को चेतावनी, कहा- किसानों को रोका तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो