गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के सबसे हाईटेक पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। वह करीब 12 बजे तक बागपत पहुंचेंगे और वहां इसे जनता का समर्पित करेंगे। वहीं, इससे पहले शनिवार रात को इस एक्सप्रेस-वे पर बाइकर्स पहुंच गए और उन्होंने स्टंट किया। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से पहले ही इस पर कई हादसे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इस केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर पीएम मोदी देश को देंगे सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का ताेहफाबागपत में पीएम करेंगे उद्घाटन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागपत में करेंगे। उनके पहुंचने और इसके शुरू होने से पहले ही इस हाईवे पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को इस सड़क पर बाइकर्स अपनी-अपनी बाइक से स्टंट करते दिखे। तेज रफ्तार बाइक चलाने के साथ युवकों ने खतरनाक तरीके से स्टंट किया, जो किसी हादसे की वजह भी बन सकती थी।
यह भी पढ़ें: गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलाननहीं ध्यान दे रहे अधिकारी इस रोड के खुलने से पहले ही कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। ऐसे में इस सड़क पर स्टंट खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन इससे बेपरवाह बाइकर्स कई बार रात के समय इस सड़क पर पहुच जाते हैं और स्टंट करते नजर आते हैं। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क पर उद्घाटन से पहले लगातार जायजा लेने का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी ये बाइकर्स नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें: चर्चित लव-जिहाद केस: हिस्ट्रीशीटर के साथ लिव-इन में रहने के बाद लौटी नवविवाहिता, बोली- मैं अपनी मर्जी से गई थीबाइक सवारों को अभी नहीं मिली अनुमति आपको बता दें कि हरियाणा के कुंडली से बागपत व गौतमबुद्ध नगर होते हुए पलवल पर खत्म होने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार से वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे। 135 लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर करीब 11 हजार करोड़ रुपयये की लागत आई है। इस पर न्यूनतम गति सीमा 80 और अधिकतम 120 रखी गई है। इसको देखते हुए फिलहाल इस हाईवे पर दोपहिया वाहन चालकों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है। इसके साथ ही ट्रैक्टर को भी चलने की अनुमति नहीं दी गई हैै। यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी बाइक चलने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाइक सवार नहीं मानते थे। बाद में उनकाे अनुमति दे दी गई थी।