scriptअयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में 5100 दीप जलाकर मनाई जाएगी दीपावली | 5100 deep lighting to celebrate diwali while ram mandir bhumi pujan | Patrika News
गाज़ियाबाद

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में 5100 दीप जलाकर मनाई जाएगी दीपावली

Highlights:
-पीएम मोदी अयोध्या में करेंगे पूजन
-5 अगस्त को राम जन्मभूमि पूजन
-श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में मनेगी दीपावली

गाज़ियाबादJul 24, 2020 / 04:48 pm

Rahul Chauhan

562504-ram-mandir.jpg
गाजियाबाद। अयोध्या में 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम साधु संत मौजूद रहेंगे। वही देश भर में कई जगह साधु संत मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर पूजा अर्चना करेंगे। इस कड़ी में गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भी 5100 घी के दिए जलाए जाएंगे।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7v6wgo?autoplay=1?feature=oembed
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि राम जन्म भूमि शिलान्यास के अवसर पर गाजियाबाद महंत गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ने एक बैठक की। जिसमें 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन को लेकर चर्चा की हई।
उन्होंने बताया कि समिति के ने यह निर्णय लिया है कि 5 अगस्त को जब अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होगा तो तब दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर के परिसर में घी के 5100 दीपक जलाकर भव्य दीपावली मनाई जाएगी। इतने वर्षों के बाद वह होने जा रहा है जिसका देशभर को इंतजार है।

Hindi News / Ghaziabad / अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में 5100 दीप जलाकर मनाई जाएगी दीपावली

ट्रेंडिंग वीडियो