गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर जनवरी की बात की जाए तो पिछले 10 दिन के अंदर 4630 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक 88 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं। एक जनवरी को 81 नए मामले सामने आए थे। वहीं नए साल के दूसरे दिन 88 नए संक्रमित मामले आए, तो वहीं 3 जनवरी को 135 नए मामले सामने आए। 4 जनवरी को 182 संक्रमित लोग पाए गए।
इसके अलावा 5 जनवरी को 255 संक्रमित मामले सामने आए और 6 जनवरी को 360, तो वहीं 7 जनवरी को यह आंकड़ा 609 पर पहुंच गया। इसके अलावा 8 जनवरी को 683 तो 9 जनवरी को यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और 993 पर संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई। इसके बाद 10 जनवरी को संक्रमित मरीजों की संख्या में और तेजी से इजाफा हुआ, सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1344 नए मामले सामने आए। इनमें से 27 लोग ओपीडी में हुई रेंडम जांच के बाद संक्रमित पाए गए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 9420 लोगों की जांच की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 1344 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 27 मरीज ओपीडी में हुई रेंडम जांच के बाद सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 69 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में से 15 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर ही उनका उपचार किया जा रहा है।