scriptकोरोना की तीसरी लहर ने बरपाना कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा | 1344 new corona cases found | Patrika News
गाज़ियाबाद

कोरोना की तीसरी लहर ने बरपाना कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 9420 लोगों की जांच की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 1344 नए मामले सामने आए हैं।

गाज़ियाबादJan 11, 2022 / 11:46 am

Nitish Pandey

photo6221728645219724882.jpg
जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर 1344 नए मामले सामने आ गए हैं। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 4542 पर पहुंच गई है, हालांकि गनीमत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 69 लोग ठीक भी हुए हैं।
गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर जनवरी की बात की जाए तो पिछले 10 दिन के अंदर 4630 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक 88 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं। एक जनवरी को 81 नए मामले सामने आए थे। वहीं नए साल के दूसरे दिन 88 नए संक्रमित मामले आए, तो वहीं 3 जनवरी को 135 नए मामले सामने आए। 4 जनवरी को 182 संक्रमित लोग पाए गए।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त नहीं है कपड़े का मास्क, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इसके अलावा 5 जनवरी को 255 संक्रमित मामले सामने आए और 6 जनवरी को 360, तो वहीं 7 जनवरी को यह आंकड़ा 609 पर पहुंच गया। इसके अलावा 8 जनवरी को 683 तो 9 जनवरी को यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और 993 पर संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई। इसके बाद 10 जनवरी को संक्रमित मरीजों की संख्या में और तेजी से इजाफा हुआ, सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1344 नए मामले सामने आए। इनमें से 27 लोग ओपीडी में हुई रेंडम जांच के बाद संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Corona Booster Dose: स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 9420 लोगों की जांच की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 1344 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 27 मरीज ओपीडी में हुई रेंडम जांच के बाद सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 69 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में से 15 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर ही उनका उपचार किया जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / कोरोना की तीसरी लहर ने बरपाना कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो