scriptFraud : फूफा की आवाज निकाल सीएमओ से कहा- बुआ घायल,फिर ऐसे लगाया हजारों रुपए का चूना | Using uncle's voice, he said to the CMO - Aunt got injured | Patrika News
गरियाबंद

Fraud : फूफा की आवाज निकाल सीएमओ से कहा- बुआ घायल,फिर ऐसे लगाया हजारों रुपए का चूना

Online Fraud In Chhattisgarh : ऑनलाइन ठगी: पालिका के अफसर बने शिकार

गरियाबंदOct 02, 2023 / 07:10 pm

Aakash Dwivedi

Fraud :  फूफा की आवाज निकाल सीएमओ से कहा- बुआ घायल,फिर ऐसे लगाया हजारों रुपए का चूना

Fraud : फूफा की आवाज निकाल सीएमओ से कहा- बुआ घायल,फिर ऐसे लगाया हजारों रुपए का चूना

गरियाबंद. ऑनलाइन ठगी का आम ही नहीं, खास लोग भी शिकार बन रहे हैं। गरियाबंद नगर पालिका के सीएमओ भी इससे नहीं बच पाए। एक ठग ने फोन कॉल पर उनसे 70 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस 420 का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया, फिर किया ये काम, आंध्रप्रदेश में इस हाल में मिली बालिका

मिली जानकारी के मुताबिक सीएमओ आशीष तिवारी को शुक्रवार को एक फोन कॉल आया। बताया गया कि उनकी बुआ का एक्सीडेंट हो गया है। ऑपरेशान जरूरी है। पैसों की तत्काल जरूरत है। सीएमओ के मुताबिक, उन्हें ये आवाज बिलकुल अपने फूफा जैसी लगी। इमरजेंसी समझते हुए उन्होंने बताए गए बैंक खाते में तुरंत 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें : Weather Update : मानसून की विदाई में दिखेगा द्रोणिका का असर, 24 घंटे के अंदर जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके कुछ देर बाद उन्हें वॉट्सऐप पर पैसे भेजने के मैसेज आने लगे। तब जाकर उन्हें संदेह हुआ कि कहीं वे ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे। उन्होंने तत्काल परिजनों से बात की। पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Gariaband / Fraud : फूफा की आवाज निकाल सीएमओ से कहा- बुआ घायल,फिर ऐसे लगाया हजारों रुपए का चूना

ट्रेंडिंग वीडियो