गरियाबंद

CG Murder Case: कलयुगी बेटे ने फावड़े से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, भाई पर भी किया हमला…वजह जान हो जाएंगे हैरान

Murder Case 2024: युवक ने अपने पिता को घसीट-घसीटकर पीटा इसके बाद फावड़े से वार कर हत्या कर दी। साथ ही बीच-बचाव करने आए भाई पर भी आरोपी ने हमला कर दिया है।

गरियाबंदJul 18, 2024 / 07:25 am

Khyati Parihar

Gariaband Murder Case: नशे में धुत्त एक युवक ने बीती रात फावड़ा मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103 के तहत जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जौंदी गांव की है। यहां रहने वाला 30 साल का इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू आदतन शराबी है। आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा किया करता था। सोमवार की रात किसी बात को लेकर उसका घर में झगड़ा हो गया। तैश में आकर उसने पास ही रखे फावड़े से अपने पिता कमलनारायण साहू (63) पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: पति ने भाभियों के सामने ही काट दिया पत्नी का गला, इस बात से था नाराज…फैली सनसनी

Murder Case 2024: बड़े भाई पर भी हमला

बीच-बचाव में आए बड़े भाई रेखराज साहू (32) पर भी हमला कर दिया। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भेजा है। वहीं घायल रेखराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की रिपार्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को धरदबोचा। उससे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी जब्त कर लिया गया है।

Hindi News / Gariaband / CG Murder Case: कलयुगी बेटे ने फावड़े से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, भाई पर भी किया हमला…वजह जान हो जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.