scriptXiaomi 100W Turbo वायरलेस चार्जर आज होगा लॉन्च, मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज कर देगा स्मार्टफोन | Xiaomi 100W Turbo wireless charger will launch today in china | Patrika News
गैजेट

Xiaomi 100W Turbo वायरलेस चार्जर आज होगा लॉन्च, मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज कर देगा स्मार्टफोन

Xiaomi के टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोकॉजी का ऐलान मार्च में ही किया गया था
Xiaomi 100W Turbo वायरलेस चार्जिंग को आज चीन में किया जाएगा लॉन्च

Sep 09, 2019 / 11:59 am

Vishal Upadhayay

xiaomi.jpg

नई दिल्ली: चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शओमी ( Xiaomi ) अपने 100W Mi Charge Turbo वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को आज लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इस चार्जर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें चाइनिज कंपनी Xiaomi की 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोकॉजी का ऐलान मार्च में ही किया गया था।

यह भी पढ़ें

Flipkart TV Days सेल शुरू, 60% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका, जानें ऑफर्स

अगर शाओमी का यह फास्ट चार्ज मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा, तो इसके जरिए 4000 एमएएच तक के बैटरी वाले हैंडसेट को केवल 17 मिनट में फुल चार्ज कर लिया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने एक वीडियो शेयर कर के दिया थी। इस वीडियो में नए सुपर फास्ट चार्ज के जरिए 4000 एमएएच वाले स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज करके दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: JioFiber के प्लान्स से लेकर यहां जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें

इस तकनीक के आ जाने से यूजर्स को अपने साथ बड़े-बड़े पावर बैंक रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं इस तकनीक से उन यूजर्स की समय का हल कर लिया जाएगा, जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप से परेशान रहते हैं। बता दें इस समय कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 में 27W का फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि आज कल के अधिकतर स्मार्टफोन्स को फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन शाओमी द्वारा लॉन्च होने के बाद यह अब तक का सबसे फास्ट चार्जर होगा।

Hindi News / Gadgets / Xiaomi 100W Turbo वायरलेस चार्जर आज होगा लॉन्च, मात्र 7 मिनट में आधा चार्ज कर देगा स्मार्टफोन

ट्रेंडिंग वीडियो