कंपनी को हुआ घाटा:
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल, 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी को 7,790 करोड़ रुपये और सिंतबर तिमाही में 7,595 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। साथ हीं, कंपनी ने 17 सर्किल में मार्केट की हिस्सेदारी भी खोई। अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि Vodafone-idea (VI) 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद वापसी कर सकता है। इस समय देश में 5G सर्विस देने में Jio और Airtel दोनों काफी तेजी से देश में अपने नेटवर्क को मजबूती देने में लगी हैं। अब ऐसे में अगर Vodafone-idea भी 5G सर्विस को समय पर और बेहतर तरीके से ले आये तो इसका फायदा कंपनी के साथ इनके ग्राहकों को जरूर होगा।
6G सर्विस काम जल्दी होगा शुरू:
जहां देश में 5G सर्विस अभी ठीक से लोगो यूज़ भी नहीं कर पा रहे हैं वहीं 6G सर्विस लाने की योजना बनिया जा रही है और ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में 6G सर्विस पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ टेस्ट बेड पेश किया था। PM मोदी ने कहा था कि कि साल 2014 तक देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 6 करोड़ थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 80 करोड़ तक पहुंच गाया है। बीते 9 सालों में सरकारी व प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने देश में 25 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया।