सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी में QLED डिस्प्ले दी गई है। इसकी खास टेक्नोलॉजी AI की मदद से पिक्चर क्वॉलिटी को 4K रेजॉलूशन जैसा बना देता है। इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें रोटेटिंग मेकनिज्म दिया गया है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल पर सेट कर सकते हैं। इसे यूजर स्मार्टफोन या टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सोशल मीडिया कंटेंट, स्ट्रीमिंग सर्विसेज और गेमिंग के लिहाज से ऑप्टिमाइज किया गया है। इस टीवी पर विशाल मोबाइल डिवाइस में कंटेंट देखने जैसा का अनुभव यूजर को मिलेगा। इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए भी रोटेट कर सकते हैं।
सेरो टीवी में यूजर्स को बेहतर साउंड क्वालिटी का अनुभव मिलेगा। इसमें 4.1 चैनल के साथ 60 वॉट के स्पीकर लगे हैं। इसमें एक और खास फीचर दिया गया है। इसमें आप अपने फोन के कंटेंट को मिरर कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ टीवी पर फोन को टैप करना होगा। यह टीवी वॉयस कमांड के सपोर्ट के साथ आता है। इसके लिए फोन में सैमसंग का SmartThings App इंस्टॉल होना चाहिए।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन का कहना है कि ‘द सेरो’ के साथ हम सोशल मीडिया वाली पीढ़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। उपभोक्ता सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने, ताजा वायरल वीडियो देखने, अपने पसंदीदा OTT कार्यक्रमों को बारी-बारी से देखने (बिंज वाचिंग) सहित पहले की तुलना में अलग-अलग तरह से अपने टीवी को इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे हम एक ज्यादा बड़े स्क्रीन पर ले जाकर उनके कंटेंट देखने के अनुभव को पुनर्परिभाषित करना चाहते थे।
1190 रु की ईएमआई में उपलब्ध
सैमसंग ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस टीवी पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दिया है। साथ ही इसे 1190 रुपए की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं रिलायंस डिजिटल AJIO और रिलायंस ट्रेंड्स के गिफ्ट वाउचर भी दे रहा है। हालांकि यह ऑफर 16 नवंबर तक के लिए उपलब्ध है।