script16GB रैम वाला पहला OnePlus स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सबसे पावरफुल प्रोसेसर का भी मिलेगा साथ | OnePlus 10T be the first smartphone to come with 16GB RAM | Patrika News
गैजेट

16GB रैम वाला पहला OnePlus स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सबसे पावरफुल प्रोसेसर का भी मिलेगा साथ

Oneplue 10T भारतीय बाजार में आ रहा है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी होगा जोकि 16GB तक LPDDR5 रैम और अधिकतम 512GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा।

Jul 11, 2022 / 10:28 pm

Bani Kalra

oneplus_10t.jpg

स्मार्टफोन बाजार में आये इन नए-नए इनोवेशन होते रहते हैं। जब से सस्ता इन्टरनेट लोगों की पहुंच में आया है तब से स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। लोग मल्टीटास्किंग के लिए अब फोन का इस्तेमाल करते हैं और उनके फोन स्मूथ ही रहते हैं क्योंकि अब कम से कम 6GB और 8GB रैम वाले फोन जो आने लगे हैं। लेकिन अब इससे भी ज्यादा रैम वाले फोन जल्द ही आपको देखने को मिलने वाले हैं। OnePlus अपना नया स्मार्टफोन जल्दी ही भारत में लाने की तैयारी में है जोकि 16GB रैम के साथ आयेगा। हम बात कर रहे हैं नए Oneplue 10T के बारे में, आइये जानते हैं इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां यहां दे रहे हैं।

 

 

हैवी रैम वाले मोबाइल फोन की चाहते रखने वालों के लिए नया Oneplue 10T भारतीय बाजार में आ रहा है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी होगा जोकि 16GB तक LPDDR5 रैम और अधिकतम 512GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन होगा।

परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलेगा जिसे 16GB रैम और 512GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। OnePlus 10T में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर पैक करने के लिए कहा गया है। इसमें फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर हो सकता है।

 

इसके अलावा डिवाइस में 150W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन LPDDR5 RAM and UFS 3.1 flash स्टोरेज के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में इस फोन को 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच अनावरण किया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / 16GB रैम वाला पहला OnePlus स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, सबसे पावरफुल प्रोसेसर का भी मिलेगा साथ

ट्रेंडिंग वीडियो