रिपोर्ट के मुताबिक, जियो सब्सक्राइबर्स को जियो नंबर से
Saavn n ऐप में पहली बार रजिस्ट्रेशन करने पर 90 दिनों का Saavn Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा। माना जा रहा है कि Saavn के पूरे म्यूजिक कलेक्शन को जियो म्यूजिक एेप में माइग्रेट करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि जियो म्यूजिक के नाम बदलने को लेकर जियो की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर जियो नाम बदलता है तो JioSaavn रखा जा सकता है।
रिपोर्ट का कहना है कि JioSaavn एक सबस्क्रिप्शन बेस्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस होगी, जिसमें कुछ पार्ट फ्री भी होगा। इसमें जियो सब्सक्राइबर म्यूजिक फ्री में सुन सकते हैं, लेकिन एड फ्री स्ट्रीमिंग और अनलिमिटेड डाउनलोड के लिए उन्हें प्रो लेवल सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि जियो ग्राहकों को एेप का शुरुआती सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए फ्री मिले, लेकिन इसके बाद उन्हें रिचार्ज कराना पड़ेगा। यानी कीमत चुकानी होगी। हालांकि इसके लिए मंथली कितना रिचार्ज कराना होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि JioMusic पर रविवार को एक स्पेशल कोना बनाया जाता है, जिसका नाम ‘Ek Cup Zindagi’ दिया गया है। यहां आपको ‘जिंदगी’शब्द से जुड़े कई गाने सुनने को मिलते हैं। ऐसे में अगर कभी आपका जियो म्यूजिक नहीं चलता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि JioMusic का ये खास कोना आपके लिए बनााय गया है। यहां 80s से लेकर 20s तक के गाने सुन सकते हैं। इसके अलावा आप जियो म्यूजिक ऐप पर किसी भी लेटेस्ट गाने को सर्च भी कर सकते हैं और सुन सकते हैं। गौरतलब है कि जियो दिवाली के तहत कई सारे ऑफर्स पेश कर रही है। ऐसे में जियो का यह फैसला यूजर्स को खुश करने वाला है।