लावा ने इस फोन को मात्र 1,999 में लॉन्च किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि शरीर का तापमान मापने के लिए लावा पल्स 1 में मौजूद सेंसर से कुछ दूर आपको अपना सिर या हाथ ले जाना होगा और चंद सेकेंड में नतीजा आपके सामने होगा। साथ ही इसमें 10 तापमान रीडिंग को आप सेव कर सकेंगे और नतीजे के मैसेज के माध्यम से औरों के साथ भी साझा कर सकेंगे।
बता दें कि लावा ने जो फोन में जो फीचर्स दिए हैं, ऐसे फीचर महंगे स्मार्टवॉच में ऑक्सीमीटर जैसे हैं। लावा के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। साथ ही Lava Pulse 1 में 1800mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि इसमें जो कैमरा दिया गया है वह वीजीए कैमरा है। इसमें 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी शामिल हैं। यह फोन रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि लावा पल्स 1 उन लोगों के लिए एक सॉल्यूशन है, जो अधिक कीमत वाले कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर को खरीदने में सक्षम नहीं हैं या जिनके पास डॉक्टर या मेडिकल फेसिलिटी सुलभता से मौजूद नहीं है। यह हैंडसेट मिलिट्री-ग्रेड से सर्टिफाइड है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉन्टैक्ट को सेव करने के लिए फोटो आइकॉन, रिकॉर्डिग, वायरलेस एफएम, डुअल सिम सपोर्ट की भी सुविधा है। कंपनी ने कहा है कि फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग सहित टाइपिंग के लिए सात भाषाओं का सपोर्ट है।
इस फोन में नंबर टॉकर फीचर भी दिया गया है। इसमें जब आप किसी का नंबर डायल करते हैं तो आपको आवाज भी सुनाई देती है। साथ ही इसमें हिंदी, इंगलिश, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी टाइपिंग की सुविधा भी दी गई है। लावा पल्स 1 को फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ रिटेल शॉप से भी खरीद सकते हैं।