सबसे पहला तरीका यह है कि फोन को बंद कर फिर से शुरू यानी रिबूट करें। आप इसे स्विच ऑफ कर स्टार्ट भी कर सकते हैं। यदि सॉफ्टवेयर या किसी ऐप की वजह से टचस्क्रीन में परेशानी है तो वह रिबूट करने पर दूर हो जाएगी। यदि संभव हो तो आप एक बार फोन को सेफ मोड में रिबूट करें।
यदि टचस्क्रीन रिबूट करने पर भी काम नहीं कर रही है तो आप फोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटाकर चेक करें। कई बार प्रोटेक्टर के स्क्रेच और रिंकल्स की वजह से भी एयर गैप बन जाते हैं।
कुछ थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप अपने फोन की टचस्क्रीन की लेटेंसी बढ़ा सकते हैं। टचस्क्रीन रिपेयर नाम का एंड्रॉयड एप्प आपकी इस मामले में मदद कर सकता है। इस ऐप का लिंक है- http://bit.ly/techguru89
यदि टचस्क्रीन काम नहीं कर रही है और आप अपने फोन को हैंडल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके साथ एक्सटर्नल कीबोर्ड और माउस भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐप भी हैं हो आपके वॉयस एक्सेस और फेशियल एक्सप्रेशन के हिसाब से काम करते हैं। दो ऐप वॉयस एक्सेस और फेशियल माउस के लिंक हैं-
http://bit.ly/techguru90
http://bit.ly/techguru91