कब से होंगे महंगे
भारत में फेस्टिव सीजन के चलते स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इंपोर्टेड कंपोनेंट्स की बढ़ी हुई कीमतों के बाद भी स्मार्टफोन्स की प्राइस को नहीं बढ़ा रही हैं। ऐसे में, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले महीने यानि नवंबर में इन स्मार्टफोन्स के दामों में बदलाव दिख सकता है। IDC के मुताबिक अगर कीमतें बढ़ती हैं तो 2022 की चौथी तिमाही में इंडस्ट्री का एवरेज सेलिंग प्राइस रिकॉर्ड 20 हज़ार रुपये तक पहुँच सकता है,जो इस साल अप्रैल से जून वाली तिमाही में केवल 17 हज़ार रुपये ही था।
अगर एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ती हैं तो इयर-ऑन-इयर ग्रोथ में भी कमी आ सकती है। जहां एक तरफ IDC इंडिया का कहना है कि इस साल शिपमेंट पिछले साल के मुक़ाबले ही रहेगा। वहीं,दूसरी तरफ काउंटरपॉइंट इंडिया कि माने तो इस साल शिपमेंट्स की एनुअल ग्रोथ में 3 प्रतिशत की कमी आ सकती है।
5G सर्विस के लॉन्च के बाद से अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अफोर्डेबल सेगमेंट वाली रेंज यानि 10 हज़ार रुपये वाले स्मार्टफोन्स के प्री-आर्डर लेना शुरू कर रही हैं। ऐसे में,डॉलर के मुक़ाबले गिरते रुपये के वजह से इन कंपनियों को अब अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स को मार्किट में लांच करने से पहले इनकी कीमतों पर दोबारा जरूर सोचना चाहिए। जहां तक बात है प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तो इनकी कीमतों में आपको कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।