scriptBSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना मोबाइल नेटवर्क के करें कॉल | BSNL launches first Internet telephony service in India | Patrika News
गैजेट

BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना मोबाइल नेटवर्क के करें कॉल

मोबाइल के खराब नेटवर्क से परेशान हो चुके हैं और किसी दूसरे कंपनी के नेटवर्क को अपना बनाना चाहते हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Feb 02, 2019 / 03:00 pm

Pratima Tripathi

bsnl

BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना मोबाइल नेटवर्क के करें कॉल

नई दिल्ली: मोबाइल के खराब नेटवर्क से परेशान हो चुके हैं और किसी दूसरे कंपनी के नेटवर्क को अपना बनाना चाहते हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, bsnl ने एक ऐसा ऐप पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी ऐप और वाई-फाई की मदद से इंटरनेट कॉलिंग कर सकते हैं। इसका नाम Wings Application है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको BSNL की वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहां आपको अपना पता, फोटो देकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरा होने पर कंपनी की तरफ से Wings Pin आपके नंबर पर सेंड किया जाएगा। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से BSNL Wings ऐप को डाउनलोड करना होगा और यहां Wings Pin को एंटर करना होगा।
इस ऐप को लेकर बीएसएनएल का कहना है कि यूजर्स का VoIP (Voice over Internet Protocol) एक्सपीरियंस अच्छा करना चाहते हैं और यही वजह है कि कंपनी ने BSNL Wings ऐप लॉन्च किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि Wings ऐप उन जगहों पर भी कॉलिंग की सुविधा देगा जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचते। गौरतलब है कि बेसमेंट्स और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में नेटवर्क की ज्यादें दिक्कत होती है ऐसे में केवल इंटरनेट के जरिए बात किया जा सके। इसका लाभ 2G, 3G, 4G सेल्युलर नेटवर्क यूजर्स के अलावा Wifi के जरिए भी कर सकते हैं।
यह ऐप खुद ही यूजर के फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक कर लेगा। इसके बाद यूजर को बार-बार कॉन्टैक्ट लिस्ट देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह सर्विस फ्री में नहीं मिलेगी। इसके लिए वन-टाइम पेमेंट 1099 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद इस सेवा का लाभ सालभर आप उठा सकते हैं। बता दें कि इस ऐप के अलावा यूजर्स को SIP (Session Initiation Protocol) भी डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसके बाद यूजर को 10 नंबर का एक सब्सक्रिप्शन ID मिलेगा और रजिस्टर्ड Mail-ID पर 16 नंबर का पिन भेजा जाएगा। इस पिन को एंटर करने के बाद यूजर्स Wings सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना मोबाइल नेटवर्क के करें कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो