scriptStudents के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते Laptop, 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है हाई परफॉरमेंस | Best laptops under Rs 25000 for students with 45W fast charging | Patrika News
गैजेट

Students के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते Laptop, 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है हाई परफॉरमेंस

अगर आप बजट 25000 रुपये है और आप एक हाई परफॉरमेंस Laptop लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं

Sep 18, 2022 / 01:06 am

Bani Kalra

best_laptop_under_2500.jpg

Best laptops under Rs 25000

जब से वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मॉडल हुआ है लोगो के घरों में लैपटॉप की डिमांड तेज़ी से बढ़ गई है। फिर चाहे वो ऑफिस का काम हो या फिर बच्चों की स्टडी,हर छोटे काम के लिए आजकल लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। मार्किट में आपको ढ़ेरों एडवांस फीचर्स से लैस लैपटॉप मिल जाएंगे,लेकिन आपकी जरूरत अगर लिमिटेड है और हाई-एन्ड मॉडल नहीं लेना चाहते हैं,तो आपको सस्ते लैपटॉप के ऑप्शंस भी मिल जाएंगे। हम आपको 30,000 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप के मॉडल्स बता रहे हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते हैं,इन मॉडल्स के बारे में –


Infinix INBook X1 Neo

बजट सेगमेंट में Infinix InBook X1 Neo एक बढ़िया लैपटॉप है।कंपनी ने इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह स्लिम और कॉम्पैक्ट है। 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें Intel Celeron क्वाडकोर N5100 प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें sRGB कलर गेमोट कवरेज भी दिया गया है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 जैसे फिचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी मिलती है, जो USB Type-C पोर्ट की मदद से 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 22,990 रुपये है।


Asus VivoBook 15

आप बेसिक लैपटॉप की रेंज में आसुस वीवोबुक 15 भी देख सकते हैं,जो 15.6 इंच का HD एंटी-ग्लेयर एलसीडी डिस्प्ले के साथ मिलता है। यह लैपटॉप डुअल कोर इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 256GB SSD से लैस मिल जाता है। इसके साथ ही यह मॉडल Windows 11 होम पर काम करता है। इसके अलावा इंटेल एचडी इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और HDD के लिए SATA स्लॉट की सुविधा भी इसमें मिल जताई है। यह बाकि ब्रांड्स के मुक़ाबले थोड़ा मोटा जरूर है,लेकिन आपको इसे साथ ले जाने में दिक्कत नहीं होगी। आपको यह प्रोडक्ट ऑनलाइन 25,295 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।


Lenovo Ideapad 1

लेनोवो आइडियापैड 1 भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी एंटी-ग्लेयर एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो Intel Celeron N4020 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें आपको 4GB रैम और 256GB SSD का ऑप्शन मिलता है और साथ ही यह विंडोज 11 होम पर चलता है और ऑफिस 2021 से लैस मिल जाता है। यह कॉम्पैक्ट, एलिगेंट और लाइट वेट डिज़ाइन के साथ आएगा,जिसको साथ ले जाना बेहद आसान है। यह मॉडल आपको ऑनलाइन प्लैटिनम ग्रे कलर के साथ 24,549 रुपये की आसान कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

 

Hindi News / Gadgets / Students के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते Laptop, 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है हाई परफॉरमेंस

ट्रेंडिंग वीडियो