स्कैनबोट को आइफोन, आइपैड और एंड्रॉयड डिवाइसेज से हाई क्वॉलिटी स्कैन करने का आसान तरीका माना जाता है। यह डॉक्यूमेंट्स को सही तरह से स्कैन करने के लिए तुरंत निर्णय लेता है। यह डॉक्यूमेंट क्रॉप करके फिल्टर अप्लाई कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर से आप डॉक्यूमेंट्स, रिसीप्ट, स्कैचबुक, व्हाइटबोर्ड, बिजनेस कार्ड, लेबल, क्यूआर कोड और बारकोड आसानी से स्कैन कर सकते हैं।
यह एक मशहूर मोबाइल स्कैनिंग ऐप है। इसे डवलपर्स का दावा है कि यह ऐप पूरी दुनिया में लगभग आधा अरब डॉक्यूमेंट्स का डिजिटाइजेशन कर चुका है। यह पेपर आधारित डॉक्यूमेंट्स को तुरंत पीडीएफ और जेपीईजी फाइल्स में बदल सकता है। इसमें स्मार्ट पेज डिटेक्शन, करेक्शन और इमेज सुधार जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
कैमस्कैनर ऐप मोबाइल फोन के कैमरे को डॉक्यूमेंट स्कैनर में बदल देता है। इससे डॉक्यूमेंट्स से लेकर रिसीप्ट और इनवॉइस को स्कैन कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ फाइल्स में बदलता है। ये फाइल अपने आप क्लाउड सर्विस जैसे बॉक्स, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स व वनड्राइव पर अपलोड हो सकती हैं।
पूरी दुनिया में लगभग 50 करोड़ लोग फाइल शेयरिंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिए ड्रॉपबॉक्स काम में लेते हैं। यह डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए मोबाइल आधारित खास फीचर ऑफर करता है। यह टेक्स्ट, मल्टी पेज डॉक्यूमेंट्स और फोटोज कैप्चर कर सकता है। यह एंड्रॉयड और आइओएस दोनों डिवाइसेज पर काम करता है।
यह एक एडवांस डॉक्यूमेंट स्कैनर है। इससे आप डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ और जेपीईजी में बदल सकते हैं। यह ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन को काम में लेकर पूरी दुनिया की 193 भाषाओं में टेक्स्ट को स्कैन कर सकता है। यह ऐप सीधे मोबाइल फोन से प्रिंटेड और हाथ से लिखे दोनों तरह के टेक्स्ट को स्कैन करने की सुविधा देता है।