scriptApple Watch Series 8 के ये ख़ास फिटनेस फीचर्स मुंबई मैराथन में ऐसे आयेंगे काम, जानिए | Apple Watch Series 8 features that may help Mumbai marathon 2023 | Patrika News
गैजेट

Apple Watch Series 8 के ये ख़ास फिटनेस फीचर्स मुंबई मैराथन में ऐसे आयेंगे काम, जानिए

प्रसिद्ध मुंबई मैराथन 15 जनवरी को है। पूरे देश के लोग इसमें भाग लेंगे और एक तरह से एप्पल वॉच भी इसमें शामिल होगी, जो बिक्री के मामले में भाप बटोर रही है।

Jan 13, 2023 / 09:01 pm

Bani Kalra

apple_watch_8.jpg

प्रसिद्ध मुंबई मैराथन 15 जनवरी को है। पूरे देश के लोग इसमें हिस्सा लेंगे, इस मैराथन में एक तरह से एप्पल वॉच भी इसमें शामिल होगी, जोकि इस समय बिक्री के मामले में टॉप सेलिंग प्रोडक्ट है। Apple watch series 8 ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और ECG सेंसर के साथ आती है, और मैराथन में अगर आप इसे पहन कर दौड़ते हैं तो आपको आपकी मदद मिलेगी। इसमें ब्लड ऑक्सीजन रिपोर्ट सटीक है।

नई वॉच में WatchOS 9 मिलता है जो कि बैकट्रैक फीचर के साथ आता है यानी आप रास्ता भटक जाते हैं तो फिर से उसी जगह पहुंच सकते हैं जहां से यात्रा शुरू की थी।कनेक्टिविटी के लिए वॉच में WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और W3 वायरलेस चिप मिलता है। इसके अलावा इसमें U1 चिपसेट भी मिलता है। Apple watch series 8 के साथ कॉलिंग एक्सपेरियंस इससे पहले वाले वर्जन के मुकाबले अच्छा रहा। आवाज पहले के मुकाबले क्लियर है।

Apple Watch Series 8 के फीचर्स

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच है और इसमें ज़बरदस्त टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस नज़र आती है। इसमें प्रीमियम डिजाइन, बड़ा ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। लेकिन लो पावर मोड पर यह 36 घंटे का बैकअप देती है। Watch Series 8 में बेस्ट इन क्लास हेल्थ और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें ईसीजी ऐप और फॉल डिटेक्शन जैसे फीचर ख़ास हैं। इसमें नया टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है जो कि महिलाओं को ओवेलेशन साइकिल ट्रैक करने में मदद करता है। इसमे ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एट्रियल फिब्रिलेशन (AFib) डिटेक्शन और इलेक्ट्रॉडायग्रेम (ECG) मॉनिटरिंग है।

apple_watch.jpg

 

स्लीप ट्रैकिंग होगी बेहतर

एपल वॉच बॉडी टेंपरेचर को तभी ट्रैक करेगी जब आप से पहनकर सोएंगे। यह सिर्फ स्किन टेंपरेचर को डिटेक्ट करती है ना ही बॉडी टेंपरेचर को। इसमें ब्लड ऑक्सीजन रिपोर्ट सटीक है।


मेडिकेशन

मेडिकेशन्स ऐप के साथ Apple Watch यूजर्स अपने द्वारा ली जाने वाली दवाओं को मैनेज कर पाएंगे। यूजर्स अपने द्वारा ली जाने वाली दवाओं के बारे में नोटिफिकेशन और रिमाइंडर पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स दवाई को स्कैन करने के लिए आईफोन कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे ऐप के मुताबिक स्टोर कर सकते हैं। सभी दवाई के लिए कस्टम शेड्यूल तैयार किया जा सकता है।

watch_8.jpg


वर्कआउट मोड

ट्रायथलेट्स के लिए वर्कआउट ऐप अब एक नए मल्टीस्पोर्ट वर्कआउट टाइप का सपोर्ट करता है जो मूवमेंट पैटर्न को पहचानने के लिए मोशन सेंसर का इस्तेमाल करके तैराकी, बाइकिंग और रनिंग वर्कआउट के किसी भी क्रम के बीच ऑटोमैटिकली स्विच करता है। जब प्रत्येक वर्कआउट पूरा हो जाता है तो फिटनेस ऐप में एक नया डिजाइन किया गया समरी पेज ज्यादा सटीक जानकारी के लिए इंटरैक्टिव चार्ट के साथ ज्यादा डिटेल्स प्रदान करता है।

Apple वॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, GPS, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर सहित कई सेंसर का उपयोग करके कार्डियो फिटनेस, या VO2 मैक्स का अनुमान लगाती है।यूजर्स iPhone पर हेल्थ ऐप में अपने कार्डियो फिटनेस स्तर को देख सकते हैं।

Hindi News/ Gadgets / Apple Watch Series 8 के ये ख़ास फिटनेस फीचर्स मुंबई मैराथन में ऐसे आयेंगे काम, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो