अमेजन के इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इनमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। अमेजन के ये टीवी फायर टीवी ओएस पर काम करते हैं। साथ ही इनमें बिल्ट इन एलेक्सा, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है। इस स्मार्ट टीवी में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल दिया गया है। साथ ही टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट्स और एक आईआर पोर्ट भी दिया गया है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इन स्मार्ट टीवी में 20 वॉट के स्पीकर लगे हुए हैं। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इनमें 1.5गीगाहर्ट्ज का कोर प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं बात करें अमेजन के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी के फीचर्स की तो इसमें यूजर्स को फुल एचडी रेजॉल्यूशन मिलेगा। वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 32 इंच वाले टीवी की तरह 2 एचडीएमआई पोर्ट्स और एक आईआर पोर्ट भी दिया गया है। साउंड क्वालिटी के लिए 43 इंच वाले मॉडल में भी 20 वॉट के पॉवरफुल स्पीकर लगाए गए है। अमेजन का यह स्मार्ट टीवी भी फायर टीवी ओएस पर ही काम करता है। बात करें इस टीवी की कीमत की तो इसे 23,499 रुपए में लॉन्च किया गया है।