Amazfit Zepp E के फीचर्स
Amazfit Zepp E दो डिस्प्ले साइज में मिलेगी जिनमें से एक में 1.28 इंच की सर्कुलर डिस्प्ले है और दूसरी 1.65 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले है। जोकि अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लैस है। वॉच के साथ 11 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें रनिंग, साइकलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें हेल्थ से जुड़े कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर मिलेगा। वॉच के साथ स्ट्रेस मॉनिटर फीचर भी मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो Amazfit Zepp E की बैटरी फुल चार्ज के बाद 7 दिनों का बैकअप का दावा करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v.5 दिया गया है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह नई स्मार्टवॉच आपको पसंद आ सकती है, यह आपकी सेहत पर भी नज़र रखती है। और आपको सारा दिन एक्टिव रखने में भी मदद करती है।