scriptलॉक डाउन के बीच आंधी, बारिश और ओलों ने बढ़ाई सुहागनगरी में किसानों की परेशानी | Storm, rain amidst lock-down increased farmers' troubles Suhaganagari | Patrika News
फिरोजाबाद

लॉक डाउन के बीच आंधी, बारिश और ओलों ने बढ़ाई सुहागनगरी में किसानों की परेशानी

— अचानक शुरू हुई बारिश से गेहूं किसान परेशान, अभी भी 30 प्रतिशत किसानों की फसल पड़ी है खेत में

फिरोजाबादApr 26, 2020 / 03:49 pm

arun rawat

barish

barish

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लॉक डाउन के बीच आई तेज आंधी, बारिश और ओलों ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी। जिले भर में अभी भी करीब 30 प्रतिशत किसानों की गेहूं की फसल खेत में काटने के लिए पड़ी हुई है। इस तेज आंधी ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। कई पेड़ भी टूटकर धराशाही हो गए।
यह बोले किसान
गेहूं किसान देवेन्द्र सिंह का कहना है कि उनकी अभी 30 प्रतिशत गेहूं की फसल कटने के लिए खेत में खड़ी है। इस तेज आंधी, बारिश ने नुकसान कर दिया। अब वह क्या करें। कुदरत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। किसान भरतराम का कहना है कि जौ भी कटने के लिए तैयार खड़ी है। बारिश से फसल गीली हो गई और अभी कट भी नहीं सकती। अभी भी जिले भर में जगह—जगह बारिश जारी है।
कोरोना में पहले से ही हुआ है नुकसान
कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही किसानों को काफी नुकसान हुआ है। कोरोना के चलते आवागमन बंद होने के कारण आलू किसानों के आलू कोल्ड स्टोर में रखे हुए हैं जबकि गेहूं किसानों ने गेहूं की बोरियों को घर में रख लिया है। बाहर भाव न मिलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब बारिश और तेज आंधी ने मुश्किल खड़ी कर दी है।

Hindi News / Firozabad / लॉक डाउन के बीच आंधी, बारिश और ओलों ने बढ़ाई सुहागनगरी में किसानों की परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो