scriptफिरोजाबाद में बिछड़ों को मुस्कान दिलाएगा पुलिस का ‘आॅपरेशन तलाश’ | Operation talash missing people started in firozabad police | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में बिछड़ों को मुस्कान दिलाएगा पुलिस का ‘आॅपरेशन तलाश’

— ऑपरेशन प्रहार के बाद अपराधियों के हौंसले पस्त करेगा पुलिस का ‘शिकंजा’, घरों में खुशियां लौटाएगा ‘ऑपरेशन तलाश’

फिरोजाबादJul 07, 2021 / 02:36 pm

arun rawat

IG Agra Range

समीक्षा बैठक में बोलते आईजी आगरा नवीन अरोरा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। अपराध की दुनियां में कदम रख चुके बदमाशों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार की पुलिस एक के बाद एक ऑपरेशन शुरू कर रही है। पहले ऑपरेशन प्रहार और अब ऑपरेशन शिकंजा शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस बदमाशों का सांस लेना भी मुश्किल कर देगी। आईजी आगरा द्वारा यह विशेष अभियान शुरू किए गए हैं।
यह भी पढ़ें—

नीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

समीक्षा मीटिंग में आए थे आईजी
फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज की समीक्षा करने आए आईजी आगरा नवीन अरोरा ने बताया कि जिले की पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार में सफलता पाई है और अब इसके बाद दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं, जिसमें पहला ऑपरेशन ‘शिकंजा’ है। इसमें अपराधियों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए इनामी अपराधी, गैंगस्टर, वांछित, नए गैंग , संपत्ति जब्त करना, हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चला रहे हैं। इस ऑपरेशन के तहत बदमाशों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में पकड़ी गई हरियाणा ब्रांड 50 लाख कीमत की शराब, चावल की बोरियों के नीचे छिपी थीं पेटियां

बिछड़े लोगों को खोजेगी पुलिस
आईजी ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के साथ ही ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे परिवार से बिछड़े बच्चे, महिलाएं और अन्य परिजन जो लंबे समय से बिछड़े हैं लेकिन उनकी तलाश नहीं की जा सकी है। ऐसे बच्चों को खोजने के लिए पुलिस काम करेगी। फिर चाहे वह भारत के किसी भी कोने में क्यों न हो। जिले के विभिन्न थानों से डाटा मंगाया जा रहा है जहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी परिवार से बिछड़ों को नहीं मिलाया जा सका है।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद में बिछड़ों को मुस्कान दिलाएगा पुलिस का ‘आॅपरेशन तलाश’

ट्रेंडिंग वीडियो