scriptPhonePe के ATM से अब पड़ोस की दुकान से निकाल सकेंगे अपना रुपया | You can withdraw money from shop through PhonePe ATM | Patrika News
फाइनेंस

PhonePe के ATM से अब पड़ोस की दुकान से निकाल सकेंगे अपना रुपया

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने लांच किया फोनपे एटीएम
वास्तविक उपभोक्ता समस्या का समाधान करेगा फोनपे एटीएम
अभी दिल्ली एनसीआर में की है फोनपे एटीएम की शुरुआत

Jan 23, 2020 / 06:56 pm

Saurabh Sharma

phone.jpg

Phonepe launch ATM Service in Shops

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने फोनपे एटीएम लांच करने की घोषणा की है, जिससे छोटे दुकानदारों के यहां नकदी निकासी की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि पहले छोटे पैमाने पर दिल्ली/एनसीआर में इसकी शुरूआत की गई है।

यह भी पढ़ेंः- बजट से उद्योग जगत को है ये उम्मीदें, क्या निर्मला सीतारमण कर पाएंगी पूरी

नई सेवा पड़ोस के स्टोरों को कंपनी के ग्राहकों के लिए एटीएम के रूप में कार्य करने में सक्षम करेगा। इससे फोनपे एक ऐसी सेवा को बढ़ावा दे रहा है जो कि वास्तविक उपभोक्ता समस्या का समाधान करेगा। ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंकिंग एटीएम की अनुपलब्धता या खराब पड़े एटीएम या नकदी की कमी के कारण असुविधा होती है। अब वैसे ग्राहक जिन्हें नकदी की जरूरत है वे केवल फोनपे ऐप के स्टोर टैब पर पास के दुकानों में उपलब्ध फोनपे एटीएम का पता कर सकते हैं। ऐप के ‘निकासी’ बटन पर क्लिक करने संबंधित दुकानदार को इच्छित राशि ट्रांसफर करनी होगी।

यह भी पढ़ेंः- अच्छे तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 271 अंक चढ़कर बंद

राशि ट्रांसफर होने के बाद, व्यापारी ग्राहक को ट्रांसफर की गई राशि के बराबर नकद देगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों या व्यापारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा उनके संबंधित बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा के समान होगी। फोनपे के ऑफलाइन व्यापार विकास प्रमुख विवेक लोहचब ने कहा कि आम लोगों के लिए डिजिटल भुगतान को लोकतांत्रिक बनाने की उनकी सोच के अनुरूप दिल्ली /एनसीआर में फोनपे एटीएम सेवा शुरू की गई है।

Hindi News / Business / Finance / PhonePe के ATM से अब पड़ोस की दुकान से निकाल सकेंगे अपना रुपया

ट्रेंडिंग वीडियो