SBI की वीकेयर सीनियर सिटीजन डिपॉजिट स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस प्वाइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंट्रेस्ट भी मिलेगा। योजना में 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। स्कीम में अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। हालांकि इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले रुपए निकालने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
मिलता है एक्स्ट्रा बोनस
SBI की वीकेयर सीनियर सिटीजन डिपॉजिट स्कीम की अच्छी बात यह है कि इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं अगर उन्होंने इसे 5 साल से ज्यादा के लिए निवेश किया तो उन्हें 0.80% ब्याज मिलेगा। साथ ही इस पर उन्हें 0.30% एक्सट्रा बोनस यानि ब्याज भी मिलेगा। इससे उन्हें निवेश पर ज्यादा मुनाफा होगा। इस स्कीम का लाभ वे दिसंबर तक ले सकते हैं।