किसे मिलेगा लोन?
SBI की Multi Purpose Gold Loan स्कीम के तहत केवल पात्र लोगों को ही लोन दिया जाता है। बैंक के मुताबिक, इस स्कीम के तहत केवल किसान और कृषि से जुड़े लोग ही आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में लिए गए लोन की अवधि 12 महीने की होती है। वहीं, ग्राहक तीन साल तक अपने सोने के बदले कैश क्रेडिट या ओवर ड्राफ्ट ले सकते हैं।
SBI, BOM, IOB ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब और सस्ते हुए Loan
कैसे मिलेगा लोन?
SBI की सभी ग्रामीण और अर्धशहरी शाखाओं में इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है। स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ग्राहक को सोने की ज्वैलरी को धरोहर के तौर पर रखना होगा। इसके मूल्य के आधार पर लोन की कीमत तय होगी। सोने की कीमत में बदलाव के साथ ही आपको कितना लोन मिलेगा ये भी निर्धारित होगा। SBI मल्टी पर्पस गोल्ड लोन स्कीम के तहत मौजूदा ब्याज दर 7.25% सालाना है।
12 महीने चुकाना होगा लोन
SBI Multi Purpose Gold Loan के तहत लोन को चुकाने के लिए सुविधाजनक पुनर्भुगतान शिड्यूल है। इस लोन के दो वेरिएंट डिमांड लोन और केसीसी गोल्ड लोन हैं। दोनों ही वेरिएंट के तहत कर्ज चुकाने की अवधि लोन डिस्बर्समेंट की तारीख से लेकर 12 माह तक रहती है।
लोन के लिए आवेदन
ऋण लेने के लिए आवेदन के दौरान आपको दो पासपोर्ट आकार के फोटो, पहचान के रूप में पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी। इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि को पते के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। कृषि भूमि/कृषि की जानकारी भी बैंक को देनी होगी।