किस दिन लगेगी बोली
रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीलामी के लिए कंप्टीटिव और नॉन-कंप्टीटिव बोली 21 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन ई-कुबेर में जमा होना जरूरी है। जिसके रिजल्ट 21 अगस्त को ही घोषित कर दिए जाएंगे। बोली में सफलता हासिल करने वालों को 24 अगस्त को भुगतान होगा। बैंक के अनुसार यह नीलामी मल्टीपल प्राइस-बेस्ड ऑक्शन के तहत होगी। स्टॉक्स 10000 रुपए की न्यूनतम राशि के लिए जारी किए जााएंगे।
यह भी पढ़ेंः- तीन दिन में Petrol Price में करीब 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानिए आज कितने बढ़े दाम
खुदरा निवेशकों को चांस
इस ऑक्शन का मुख्य उद्देश्य सरकारी सिक्योरिटीज के लिए निवेशकों के आधार में विविधता लाना है। सरकारी सिक्योरिटीज के मार्केट में खुदरा निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए गए है। वर्ष 2016-17 के आम बजट में की गई घोषणा के अनुसार आरबीआई स्टॉक एक्सचेंजेज के जरिए प्राइमरी मार्केट्स में रिटेल पार्टिसिपेशन को बढ़ावा देगा।