यह भी पढ़ेंः- Adani, Vedanta की फेहरिस्त में शामिल हुई Allcargo, Share में 20 फीसदी का उछाल
साढ़े 4 ट्रिलियन डॉलर निवेश की जरुरत
आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में में निवेश बढ़ाने और रिफॉर्म पर फोकस किया गया है। रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा है कि दूसरी तिमाही में भी आर्थिक गतिविधियों में कोरोना वायरस का असर देखने को मिलेगा। कोरोना वायरस की वजह से प्रोडक्शन और सप्लाई चेन दोनों में गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इसे बढ़ाने के लिए सरकारी और निजी खपत बढ़ाने की जरुरत है। इसी से आने वाले दिनों में रिकवरी देखने को मिल सकती है। रिजर्व बैंक ने निवेश के लिए रिफॉर्म को जरूरी बताया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि 2040 तक इंफ्रा में साढ़े 4 ट्रिलियन डॉलर निवेश की जरुरत बताई है।
यह भी पढ़ेंः- Driving Licence और बाकी डॉक्युमेंट्स को लेकर सरकार का बड़ा आदेश, दी बड़ी राहत
कम हुई है आरबीआई की इनकम
रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में आरबीआई की कुल ग्रॉस इनकम 1.50 लाख करोड़ रुपए देखने को मिली है। जबकि पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 1.95 लाख करोड़ रुपए थी। 30 जून तक आरबीआई के पास कुल जमा 11.76 लाख करोड़ रूपए थी। आरबीआई 2019-20 एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि इस अवधि में शहरी इलाकों की खपत में गिरावट दिखी है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण मांग बेहतर रही है। खपत सुधरने और स्थितियां सामान्य होने में समय लगेगा। प्रवासी संकट और रोजगार घटने से ग्रोथ पर असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तरह डिमांड लौटने में समय लगेगा।