इस योजना के तहत सरकार की ओर से सालाना पात्र किसानों के खाते में 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। तीन किश्तों में यह राशि किसानों के खाते में जमा होती है। अगर आप इस योजना के पात्र हैं और अभी तक खाते में पैसे नहीं आए तो आप रिकॉर्ड ठीक करवा सकते हैं। बता दें कि आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती हैं, तो आप इस किस्त से वंचित रह सकते हैं।
Rajshri Yojana: बेटी की देखभाल के लिए सरकार देती है 50 हजार रुपये, आप भी ले सकते हैं लाभ
इन गलती से बचें
दरअसल, आवेदन करने के बाद पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि किसानों तक नहीं पहुंच पाती। इसके पीछे की वजह किसानों से आवेदन के समय हुई गलती होती है। पीएम किसान योजना के आवेदनकर्ता किसानों के नाम और बैंक अकाउंट नंबर में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। इस वजह से ऑटोमेटिक सिस्टम ने इसे पास नहीं किया और किसान लाभ पाने से वंचित रहे हैं।
कैसे करें दुरुस्त
बता दें कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप इन गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां फॉर्मर कॉर्नर ( Farmer Corner ) पर जाकर Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसमें अपने आधार नंबर की एंट्री करना होगी। अगर आपका नाम गलत है यान कि आधार कार्ड से मेच नहीं खाता है, तो आप उसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। लेकिन, अगर कोई और गड़बड़ी है तो आपको लेखपाल और कृषि विभाग से संपर्क करना होगा।