21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 21 लाख रुपये, सिर्फ 250 रुपये में खोलें SSY Account
किसे मिलेगा योजना का लाभ
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ( SCSS Interest Rate ) में निवेश न्यूनतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, जिन लोगों ने VRS ( Voluntary Retirement Scheme ) ले रखी है, वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।
7.4 फीसदी दर से मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आपको 7.4 फीसदी दर ब्याज मिलेगा। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें पति—पत्नी संयुक्त रूप से 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। आप 1000 रुपये की न्यूनतम राशि से भी खाता खोला सकते हैं। प्रिंसिपल के लिए 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है, लेकिन जुर्माना अदा करने के बाद एक वर्ष पूरा होने के बाद समय से पहले निकासी की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा इस खाते में आप अधिकतम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है।
Kisan Credit Card : महज 4 फीसदी की दर से मिलेगा किसानों का लोन, आवेदन के लिए करें ये काम
5 साल में मिलेंगे 14 लाख रुपये
अगर आप इस योजना के अंतर्गत एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपय मिलेगी। ऐसे निवेशक को 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है।
ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।