मोरारजी देसाई ( Morarji Desai ) का जन्म 29 फ़रवरी 1896 को गुजरात में हुआ था। मोरारजी देसाई सन् 1977 में देश के चौथे प्रधानमंत्री बने, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय अन्य दल से थे। हालांकि वो अपने प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और सन् 1979 में चौधरी चरण सिंह से मतभेदों के चलते उन्हें प्रधानमंत्री पद को छोड़ना पड़ा। मोरारजी देसाई ने 10 बजट पेश किया है जिसमें से 8 पूर्ण बजट है और दो अंतरिम बजट पेश किया है। इसमें उन्होंने 1959 से लेकर 1964 के बीच पांच बजट पेश किए, जिसमें से एक अंतरिम बजट शामिल है। इसके बाद उन्होंने 1967 से लेकर 1970 के बीच चार पूर्ण बजट पेश किए। वहीं एक अंतरिम बजट पेश किया था। बता दें कि इन दस बजट में से दो बजट उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके यानी 29 फरवरी को पेश किए थे। अगर लीप इयर को छोड़ दें तो फरवरी 28 दिन का होता है।
सन् 1947 में भारत के स्वतंत्रता होने के बाद से अभी तक कुल 25 वित्त वर्ष मंत्री बने हैं। इनमें से कई बार प्रधानमंत्री ने खुद वित्त मंत्री ( finance minister ) की भूमिका निभाई है। इस सालों में 66 पूर्ण बजट, 12 अंतरिम बजट और चार मिनी बजट पेश किया गया है। मोरारजी देसाई के बाद P.Chidambaram दूसरे ऐसे वित्त मंत्री हैं जिन्होंने कुल 8 बार बजट पेश किया है।