Fixed Deposit पर मिलेगा सालाना 8.4% ब्याज, Bank की जगह यहां करें निवेश, जानें पूरी जानकारी
यहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
बता दें कि ज्यादातर बड़े बैंकों में 5-साल टैक्स सेविंग FD पर सालाना 5.3% से 5.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को 50 basis points (bps) का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। लेकिन, आप बड़े बैंकों की जगह छोटे बैंकों में निवेश करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा।
RBL Bank की टैक्स-सेविंग FD मेंं वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
AU Small Finance Bank में टैक्स-सेविंग FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% ब्याज मिलता है।
IDFC First Bank टैक्स-सेविंग FD में वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलता है।
Yes Bank में टैक्स-सेविंग FD पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज मिलता है।
IndusInd Bank में टैक्स-सेविंग FD पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
आपको बता दें कि DICGC भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जिसमें आपको 5 लाख रुपए तक की अनकनेक्टेड बैंक फेलियर डिपॉजिट होने की स्थिति में डिपॉज़िटर को इंश्योर्ड और पेमेंट किया जाता है।