सवाल: बैैंक मर्जर के बाद लोन की ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं?
जवाब: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल कौंध रहा है, वास्तव में मौजूदा खाताधारकों के लिए ब्याज दर लीगल कांट्रैक्ट के अनुसार ही ही रहेंगी, जब तक किसी तरह का बदलाव कानूनी स्तर से नहीं होगा। वहीं नए कस्टमर के लिए ब्याज दरों की सूची वेबसाइट में अपडेट की जाएंगी।
सवाल: बैंक मर्जर के बाद चल रहे लोन के डॉक्युमेंट्स दोबारा जमा कराने होंगे?
जवाब: जब भी दो से तीन बैंकों का मर्जर किसी एक बैंक में होता है तो लोन के जुड़े डॉक्युमेंट्स को दोबारा से सब्मिट कराने की कोई जरुरत नहीं होती है। वहीं अगर कोई दस्तावेज पहले से ही छूटा हुआ हो तो उसके लिए नया बैंक आपसे डॉक्युमेंट मंगा सकता है।
सवाल: बैंक मर्जर के बाद लोन प्री-क्लोजर, ट्रांसफर जैसी सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को मिलेगा?
जवाब: आपको इस बारे में किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। अगर बैंकों का विलय होता है तो आप इन सुविधाओं का लाभ आसानी से बैंक ब्रांच में जाकर ले सकते हैं।
सवाल: क्या ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट की सुविधा से तो वंचित या बदलाव तो नहीं किया जाएगा?
जवाब: ओवरड्राफ्ट एवं कैश क्रेडिट जैसी सुविधाओं का नवीनीकरण बैंक मर्जर के बाद भी आसानी से हो जाएगा। अगर इसमें किसी तरह का बदलाव भी होता है तो इस बात की जानकारी पहले ही बता दिया जाएगा।
आखिर किन बैंकों का किस बैंक के साथ हुआ है विलय
केनरा बैैंक और सिडेंकेट बैंक का आपस में मर्जर हुुआ है। इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में मर्जर, पंजाब नेशनल बैंक के साथ ओबीसी और युुनाइटेड बैंक का मर्जर हुुआ है। यूनियन बैंक के साथ आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का मर्जर हुआ है।