scriptKisan Credit Card : महज 4 फीसदी की दर से मिलेगा किसानों का लोन, आवेदन के लिए करें ये काम | How To Apply For Kisan Credit Card and Get Loan on 4 Percent Interest | Patrika News
फाइनेंस

Kisan Credit Card : महज 4 फीसदी की दर से मिलेगा किसानों का लोन, आवेदन के लिए करें ये काम

Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कृषि से जुड़े सामान खरीदने में होगी आसानी
ये कार्ड किसी भी बैंक से बनवाए जा सकते हैं, इस दौरान आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे

Sep 22, 2020 / 05:59 pm

Soma Roy

kisan_credit1.jpg

Kisan Credit Card

नई दिल्ली। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से बेहद सस्ती दर पर लोन (Loan on Low Interest) लिया जा सकता है। यह स्कीम किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक राहत मुहैया कराने के लिए चलाई जा रही है। वैसे तो बैंक से लोन लेने पर 9 फीसदी का ब्याज चुकाना होता है, लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है। वहीं जो किसान समय रहते किश्त जमा करते हैं उन्हें 3 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलती है। ऐसे में किसानों को महज 4 फीसदी ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है। इस कार्ड के जरिए आप कृषि संबंधित सामान आसानी से खरीद सकते हैं।
इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की फोटोकॉपी की जरूरत होगी। इसके अलावा आपके बैंक के पासबुक की फोटो, आपकी पासपोर्ट साइज फोटो। इसके अलावा योजना का फॉर्म आपको भरकर जमा करना होगा।
कैसे करें आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप किसी भी बैंक में कर सकते हैं। इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको Credit Cards List में से Kisan Credit Card का ऑप्शन चुनना होगा। यहां Apply पर क्लिक करें। इसके बाद Online application page ओपन होगा। यहां मांगी गई जानकारियों को भरकर इसे सबमिट कर दें। इस दौरान Application reference number नोट करें। बैंक की तरफ से योग्य पाने जाने पर आपसे संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आपको दस्तावेज सौंपने होंगे। कागजी कार्रवाई पूरी होने पर किसान क्रेडिट कार्ड कुछ ही दिनों में आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से हासिल किया जा सकता है। निजी बैंक भी यह कार्ड बनाते हैं। आवेदन के दौरान योजना का फॉर्म भी भरकर जमा करना होगा। इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं। यहां से फॉर्म डाउनलोड कर लें।

Hindi News / Business / Finance / Kisan Credit Card : महज 4 फीसदी की दर से मिलेगा किसानों का लोन, आवेदन के लिए करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो