एफडी और आरडी में अंतर (What is FD and RD)
बता दें कि एफडी (FD) और आरडी (RD) में सबसे बड़ा अंतर है कि एफडी यानी सावधि जमा में एक साथ पैसा जमा किया जाता है, जबकि आरडी यानी आवर्ती जमा में ऐसा नहीं है। आरडी में किश्तों में पैसा जमा किया जाता है। अगर आपके पास एकमुश्त पैसा है, जिसे आप निवेश करना चाहते हैं तो ऐसे में आप सुरक्षित रिटर्न के लिए एफडी के विकल्प चुन सकते हैं। जबकि थोड़े पैसे है तो आरडी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
Senior Citizens को 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त प्रीमियम –
एचडीएफसी बैंक के सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को 6 महीने से 60 महीने की RD पर 0.50% एक्सट्रा प्रीमियम मिलना जारी रहेगा। 5 से 10 साल तक की अवधि वाली रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर, सीनियर सिटीजंस को 30 सितंबर, 2022 तक 0.50% के प्रीमियम के अलावा 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Free में मिलेगा Gas सिलेंडर बस करना होगा यह काम