आपको बता दें हमने कुछ लोगों से बात की तो उनका कहना है कि बैंक सोने के बदले में आसानी से लोन दे रहे हैं। हालांकि थोड़ी जांच-पड़ताल करते हैं लेकिन लोन मिलना लगभग तय होता है । यही वजह है कि लोग घर में पड़े सोने के बदले लोन ले रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी सोने के बदले कर्ज लेना इसलिए भी पसंद कर रहा है क्योंकि ये personal loan से ज्यादा सस्ता पड़ रहा है। SBI Gold Loan पर 7.75 फीसदी सालाना ब्याज ले रहा है।
सोने की कीमत पर भरोसा- मुथूट फाइनेंस (muthoot finance ) के एक अधिकारी का कहना है कि सोने की कीमत 48000 रुपये के पार चली गई है। भविष्य में भी ये बढ़ेगा ही इसीलिए सोने के बदले में लोन देना काफी आसान होता है क्योंकि अगर लोन न भी वापस हुआ तो आपको पता है कि आपका पैसा वापस मिल जाएगा।
घरों में पड़ा है हजारों टन सोना- हमारे देश में सोन का चलन काफी पुराना है । वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय घरो में लगभग 25 हजार टन सोना यूं ही पड़ा है। पूरे सोने का 65 फीसदी सिर्फ घरों में पड़ा है।