scriptHDFC में चीनी निवेश से सबक लेकर सरकार ने बदल डाले FDI के नियम | FDI rules changed to stop automatic investment by neighbour countries | Patrika News
फाइनेंस

HDFC में चीनी निवेश से सबक लेकर सरकार ने बदल डाले FDI के नियम

भारतीय कंपनियों में एफडीआई निवेश के लिए सरकार की परमीशन लेना जरूरी
पड़ोसी देशों की भारतीय कंपनियों पर पैनी नजर, निवेश के बहाने चाहते हैं एंट्री

Apr 19, 2020 / 08:27 am

Saurabh Sharma

FDI rules changed to stop automatic investment by neighbour countries

FDI rules changed to stop automatic investment by neighbour countries

नई दिल्ली। चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा भारतीय बैंक एचडीएफसी के करोड़ों शेयरों की खरीद से सबक लेते हुए भारत ने विदेशी निवेश के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब बिना सरकार की परमीशन के पड़ोसी देश का कोई निवेशक भारत की किसी कंपनी में निवेश नहीं कर पाएगा। यह नियम उन तमाम देशों पर लागू होगा जो भारत के बॉर्डर के साथ टच करते हैं। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी इसी तरह की पाबंदी लगाई जा चुकी है। डीपीआईआईटी के ओर से जारी नोट के मुताबिक, सरकार ने मौजूदा कोरोना से बदले परिस्थितियों के कारण अवसरवादी अधिग्रहण या भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण पर अंकुश लगाने के लिए एफडीआई पॉलिसी में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Effect: वर्ल्ड बैंक ने कहा, 2008 से ज्यादा भयंकर होगा दुनिया में आर्थिक संकट

भारत सरकार से परमीशन होगी जरूरी
नए नियमों के अनुसार चीन के अलावा सभी पड़ोसी देशों को भारत में निवेश के लिए मंजूरी लेनी होगी। कंपनियों के मैनेजमेंट कंट्रोल पर असर पडऩे वाले विदेशी निवेश के लिए मंजूरी जरूरी है। अगर सरकार की ओर से तय कर दिया जाता है कि किसी सेक्टर में एफडीआई की सीमा कितनी होगी, तभी कोई विदेश की कोई कंपनी सीधे भारत की किसी कंपनी या किसी सेक्टर में पैसे लगा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- गिरती इकोनॉमी के बीच फायदे का सौदा है सोने में निवेश, तीन महीने में 20 फीसदी का रिटर्न

इसलिए उठाया गया है कदम
वास्तव में मौजूदा समय में कोरोना वायरस की वजह से कंपनियों का मार्केट कैप काफी गिर गया है। शेयरों में गिरावट आने की वजह से विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण कर सकती हैं। इसी को रोकने के लिए के नियमों में संशोधन किया गया है। जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इटली जैसे देश भी एफडीआई नियमों में बदलाव का फैसला कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः- एसएंडपी ने चलाई भारत की GDP के अनुमान पर कैंची, 1.8 फीसदी विकास दर रहने के आसार

चीनी बैंक ने खरीदे एचडीएफसी के करोड़ों शेयर
हाल ही में चीन के केंद्रीय बैंक ने एचडीएफ के करोड़ों शेयरों को अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद चीनी केंद्रीय बैंक की एचडीएफ में हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा हो गई है। खास बात तो ये है कि यह बात उस समय निकलकर आई जब चीन पूरी दुनिया में अपने निवेश को बढ़ाने में लगा हुआ है। आापको बता देंं कि एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के मार्केट क्रैश हुए हैं। जिसका खामियाजा एचडीएफसी को भी भुगतना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः- करोड़ों लोगों के लिए मसीहा बना बना डाक विभाग, इस तरह बचा रहा है जिंदगी

किसे कहते हैं एफडीआई
एफडीआई का अर्थ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होता है। कोई विदेशी कंपनी भारत की किसी कंपनी में सीधे पैसा लगा दे। जैसे वॉलमार्ट ने हाल ही में फ्लिपकार्ट में पैसा लगाया है। तो ये एक सीधा विदेशी निवेश है। भारत में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें विदेशी कंपनियां भारत में पैसा नहीं लगा सकती हैं।

Hindi News / Business / Finance / HDFC में चीनी निवेश से सबक लेकर सरकार ने बदल डाले FDI के नियम

ट्रेंडिंग वीडियो