प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेने में किसानों को किसी तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसमें अगर किसान के पास रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो वे पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट को खोलने पर उन्हें फार्मस कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, यहां क्लिक करके वे आवेदन कर सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं और आपके अकाउंट में रुपए आए या नहीं इसकी जानकारी के लिए भी पीएम किसान पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां आपको अपना आधार (Aadhaar), मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके स्टेटस चेक करना होगा।