scriptKisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए, आज से 30 नवंबर तक मिलेगा लाभ | Farmers Will Get 2 thousand Rupees Under PM Kisan Samman Nidhi Scheme | Patrika News
फाइनेंस

Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए, आज से 30 नवंबर तक मिलेगा लाभ

PM Kisan Samman Nidhi scheme : केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किश्त भेजी गई
अभी तक करीब 10 करोड़ 22 लाख किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

Aug 01, 2020 / 02:23 pm

Soma Roy

kisan1.jpg

PM Kisan Samman Nidhi scheme

नई दिल्ली। किसानों को कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) की इस मुश्किल घड़ी में राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi scheme) चलाई जा रही है। आज इसकी छठी किश्त जारी की गई है। इसके तहत किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए आएंगे। ये योजना आज से 30 नवंबर तक चलेगी। इससे करीब 10 करोड़ 22 लाख रजिस्टर्ड किसानों को पैसा मिलेगा।
पीएम किसान स्कीम की खास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया पूरा पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में जाता है। इसमें धांधली की गुंजाइश नहीं रहती है। इस योजना से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan credit card) स्कीम को भी लिंक कर दिया गया है। जिससे किसानों को 4 फीसदी पर 3 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। पीएम किसान योजना लागू हुए आज ठीक 19 माह पूरे हो गए हैं। वैसे तो ये योजना पूरे देश के किसानों के लिए है। मगर अभी पश्चिम बंगाल में इसे लागू नहीं किया गया है।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेने में किसानों को किसी तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसमें अगर किसान के पास रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो वे पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट को खोलने पर उन्हें फार्मस कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, यहां क्लिक करके वे आवेदन कर सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं और आपके अकाउंट में रुपए आए या नहीं इसकी जानकारी के लिए भी पीएम किसान पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां आपको अपना आधार (Aadhaar), मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके स्टेटस चेक करना होगा।

Hindi News / Business / Finance / Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए, आज से 30 नवंबर तक मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो