scriptSBI के बाद BoB ने दी राहत, जानिए कितना सस्ता किया Home Loan | BoB gives relief after SBI, know how cheap home loan | Patrika News
फाइनेंस

SBI के बाद BoB ने दी राहत, जानिए कितना सस्ता किया Home Loan

BOB ने MCLR Rates में की 0.15 फीसदी की कटौती की
SBI ने पिछले दिनों ही MCLR में 25 फीसदी कटौती की थी

Jun 10, 2020 / 10:17 pm

Saurabh Sharma

Bank of Baroda

BoB gives relief after SBI, know how cheap home loan

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) की ओर से कई अवधि वाले लोन की दरों को सस्ता कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स ( MCLR ) में 0.15 फीसदी की कटौती है। ब्याज की नई दरें 12 जून 2020, शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से 15 फीसदी की कटौती की थी।

Indian Economy के लिए राहत की खबर, Fiscal Year 2021-22 में 9.5 फीसदी रह सकती है GDP

सभी तरह के लोन हो जाएंगे सस्ते
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक रात, एक महीना, तीन महीने, छह महीने और एक साल की अवधि वाले लोन पर एमसीएलआर की दर में 0.13 फीसदी की कटौती की है। इससे ग्राहकों के लिए होम, ऑटो और दूसरे लोन सस्ते हो जाएंगे। नई दरों को 12 जून से लागू कर दिया जाएगा।

Gold Rate Today : 47 हजार की ओर बढ़ता हुआ Gold, Silver में भी तेजी जारी

एसबीआई की ओर से भी घटाई गई थी दरें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में कटौती की थी। जिसके बाद सभी बैंकों की ओर से एमसीएलआर की दरों में कटौती की जाा रही है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एमसीएलआर की दरों में 0.25 फीसदी की गिरावट की है। एसबीआई की ओर से नई दरें 10 जून से लागू हो गई हैं।

Hindi News / Business / Finance / SBI के बाद BoB ने दी राहत, जानिए कितना सस्ता किया Home Loan

ट्रेंडिंग वीडियो