यह योजना उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की ओर से 22 मई 2020 को शुरू की गई थी। इसमें राज्य की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात की जाएंगी। जिससे महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने एवं पैसों के लेन-देन का काम करेंगी। इन महिलाओ को को 6 महीने तक सरकार की ओर 4 हजार रुपए की धनराशि प्रति माह दी जाएगी। इतना ही नहीं बैंक से भी महिलाओ को लेनदेन पर कमिशन मिलेगा।
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए सखी ( बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट ) की तैनाती की जा री है। शुरुआत में करीब 58,000 बैंकिंग सखी को लगाया जाएगा। इन सखी को काम के बदले में कमीशन दिया जाएगा। महिलाओं को रोजगार देने में ऐसी महिलाओं का चुनाव किया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
1.बीसी सखी योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा।
2.महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा।
3.सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक 4000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
4.बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से 50000 रुपए दिए जाएंगे।
5.6 महीने तक सखी योजना से जुड़ी महिलाओं को बैंकिंग कमीशन के साथ हर महीने 4000 रुपए तय सैलरी मिलेगी। इस अवधि के बाद वे कमीशन के जरिए कमाई कर सकती हैं।
बीसी सखी बनने के लिए महिला का उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा महिला आवेदक दसवीं पास होनी चाहिए। उन्हें महिला बैंकिंग सेवाओं को सीखने एवं समझने की क्षमता होनी चाहिए। नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए। योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से BC Sakhi app को डाउनलोड करें। अब अपना फोन नंबर दर्ज कराएं। ऐसा करते ही ओटीपी आएगा। इसे डालकर रजिस्टर्ड कराएं। अब आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। अगले भाग में आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके अलावा ऐप में आपसे हिंदी व्याकरण, गणित और अंग्रेजी से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे। ये बहुविकल्पीय होंगे। इन पर टिक करने के बाद सेव कर दें। अगर आपका आवेदन स्वीकार होगा तो आपको मैसेज, ऐप या फोन के जरिए सूचना दी जाएगी।