छोटे टेन्योर को दी राहत
बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटे टेन्योर को राहत देते हुए एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मसलन, ओवरनाइट या एक महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर पहले पहले की तरह ही रहेगी।
ICICI Direct का शानदार ऑफर, घर बैठे बिना किसी निवेश के हर महीने कमाए हजारों रुपए
पहले से महंगा हुआ कर्ज
इस सरकारी बैंक ने लोन के लिए सीमांत लागत पर आधारित रेट (MCLR) को 0.15 फीसदी का इजाफा किया है। पहले यह 7.50 फीसदी थी। नई नए लागू होने के बाद एमसीएलआर बढ़कर 7.65 फीसदी हो गई है। बैंक के अनुसार, होम, ऑटो और पर्सनल लोन जैसे अधिकांश उपभोक्ता कर्ज महंगा हो गया है।
Income Tax Return 2022 : इस तारीख से पहले फाइल करें रिटर्न, मिलेंगे ये बड़े 5 फायदे
जानिए नई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा का बेस रेट 8.15 फीसदी प्रतिवर्ष है। वहीं, बीपीएलआर (बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट) 12.45 फीसदी प्रतिवर्ष है।
— 1 साल के टेन्योर वाले लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी।
— 3 महीने वाले लोन का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी।
— 6 महीने वाले लोन की एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी।
— एक महीने के लोन पर पहले की तरह 7.20 और ओवरनाइट लोन पर 6.80 फीसदी।