क्या है यूपीआइ
यूपीआइ नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया (यूपीसीअाइ) का पेमेंट इंटरफेस है। इसके इस्तेमाल से आप एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में त्वरित भुगतान करने की सुविधा मिलती है। ये सुविधा मोबाइल इंटरफेस के लिए बनाया गया है जिसका नियमन रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआइ) करता है। कर्इ दूसरी मोबाइल इ-वाॅलेट कंपनियां जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज ने पहले ही अपने एेप पर यूपीआइ के जरिए पेमेंट सुविधा देने लगी है।
एक्सिस बैंक का 66 फीसदी लेनदेन डिजिटल प्लेटफाॅर्म से
आपको बता दें कि गूगल अपने तेज एेप का परिचालन शुरु कर चुका है आैर वाट्सएेप इस तरह के पेमेंट सुविधा शुरु करने के लिए डाटा-एकीकरण का काम कर रहा है। हालांकि वाट्सएेप इसका बीटा वर्जन बाजार में पहले ही ला चुका है। एक्सिस बैंक ने इस बात को लेकर उम्मीद जतार्इ है कि आने वाले दो माह के अंदर वाट्सएेप इसका परिष्कृत वर्जन लाॅन्च कर देगा। बैंक के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अंत में एक्सिस बैंक का 66 फीसदी लेनदेन डिजिटल माध्यम से हो रहा था। एक्सिस बैंक का मोबाइल बैंकिंग आकार बढ़कर करीब 51,030 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।