छोटी दिवाली पर किस देवता की होती है पूजा (Which deity is worshiped on Chhoti Diwali)
परंपरा के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी, यमराज की पूजा की जाती है। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध इसी दिन किया था। इसी कारण इस तिथि को नरक चतुर्दशी के नाम से जानते हैं। माना जाता है कि नरकासुर के वध के बाद उससे पीड़ित लोगों ने खुशियां मनाईं थीं और दिवाली मनाई थी।छोटी दिवाली से जुड़ीं जरूरी बातें (Needfull Facts Related To Diwali)
1. छोटी दिवाली के दिन घर की दक्षिण दिशा को गंदा नहीं करना चाहिए।2. नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए।
3. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा जरूर करनी चाहिए।
4. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, बाद में शाम को यमराज के नाम का दीपक जलाएं।
5. नरक चौदस को घर की महिलाएं चौमुखा दीपक बनाकर रात के समय तिल का तेल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं।