scriptDiwali 2024: आज 1 नवंबर को भी मनेगी दिवाली, पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 41 मिनट! | Diwali 2024: Diwali will be celebrated today on 1st November, only 41 | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: आज 1 नवंबर को भी मनेगी दिवाली, पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 41 मिनट!

Diwali 2024: छत्तीसगढ़ में आज 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और अमावस्या तिथि खत्म होने के साथ लक्ष्मी पूजन का समापन किया जाएगा।

रायपुरNov 01, 2024 / 10:42 am

Shradha Jaiswal

Diwali 2024: दिवाली का पर्व कई जगह 31 अक्टूबर को मना लिया गया है। लेकिन अभी भी दिवाली का पर्व खत्म नहीं हुआ है 31 अक्टूबर को कुछ राज्यों में दिवाली मनाई गई है और कुछ राज्यों में आज 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और अमावस्या तिथि खत्म होने के साथ लक्ष्मी पूजन का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Diwali 2024: नमकीन-मीठे व्यंजनों के साथ करें मेहमानों की मनुहार

Diwali 2024: 1 नवंबर को भी मनाई जाएगी दिवाली

Diwali 2024: बता दे कि छत्तीसगढ़ में भी दिवाली का उत्सव 31 अक्टूबर को मना लिया गया है लेकिन कई घरो में दिवाली का उत्सव आज यानि 1 नवंबर को मनाया जाएगा। देशभर में प्रकाश पर्व दिवाली पर्व 31 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, लेकिन कुछ राज्यों में दिवाली आज 1 नवंबर को मनाई जाएगी।
diwali
Diwali 2024: इस बार दिवाली की तारीख को लेकर देशभर में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। क्योंकि कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाए जाने का विधान है। कुछ लोग 31 अक्टूबर को दिवाली मना चुके हैं और अब कुछ राज्यों में दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी।

पंचांग के अनुसा…

पंचांग के अनुसार, दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 31 अक्बटूर को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से शुरू हो चुकी है और 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। इस दौरान भक्तों को पूजा के लिए कुल 41 मिनट का समय मिलेगा।

Hindi News / Raipur / Diwali 2024: आज 1 नवंबर को भी मनेगी दिवाली, पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 41 मिनट!

ट्रेंडिंग वीडियो