scriptऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मनाई दीपावली, पूजा के बाद श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद | Rishi Sunak celebrates Diwalii with wife Akshata Murty, serves prasad to devotees | Patrika News
विदेश

ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मनाई दीपावली, पूजा के बाद श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद

Diwali 2024: यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दीपावली मनाई।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 03:11 pm

Tanay Mishra

Rishi Sunak and Akshata Murthy celebrating Diwali

Rishi Sunak and Akshata Murthy celebrating Diwali

दीपावाली (Deepawali/Diwali) हिंदुओं (Hindus) का सबसे बड़ा त्यौहार है और 31 अक्टूबर को दुनियाभर में रह रहे हिंदुओं ने हर्षोल्लास से यह त्यौहार मनाया। यूके (UK) के पूर्व पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak), जो वैसे तो इंग्लैंड (England) में ही जन्मे हैं और वहीं पले-बढ़े हैं, लेकिन हमेशा से ही हिंदू धर्म और संस्कारों से जुड़े रहे हैं। ऋषि ने अक्सर ही कहा भी है कि वह हिंदू होने पर गर्व महसूस करते हैं और उनके बच्चे भी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) भी हिंदू ही है। ऐसे में दोनों ने साथ मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाया।

सभी को दी शुभकामाएं और पूजा में लिया हिस्सा

ऋषि ने यूके के साथ ही दुनियाभर में दीपावली मनाने वालों को इस पावन त्यौहार की शुभकामाएं दी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दीपावली पूजा में हिस्सा भी लिया। ऋषि ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की।


श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद

ऋषि ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ दीपावली पूजा में हिस्सा तो लिया ही, इसके बाद पूर्व ब्रिटिश पीएम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं में प्रसाद भी बांटा।

दीपावली से एक दिन पहले इस्तीफा

2022 में ऋषि यूके के पीएम बने थे और ऐसा करने वाले वह पहले हिंदू भी। जुलाई, 2024 में हुए चुनाव में उनकी कंज़र्वेटिव पार्टी हार गई थी और लेबर पार्टी को जीत हासिल हुई। ऐसे में ऋषि ने ब्रिटिश संसद में नेता प्रतिपक्ष का पद संभाला। लेकिन उन्होंने दीपावली से एक दिन पहले ही यानी कि 30 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका में पलटी बस, 3 छात्रों की मौत और 35 घायल




Hindi News / world / ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मनाई दीपावली, पूजा के बाद श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो