scriptEarthquake: वानुआतु में भूकंप के बाद लगा आपातकाल, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सरकार ने मांगी मदद  | Emergency in Vanuatu after earthquake of 7 point 3 magnitude | Patrika News
विदेश

Earthquake: वानुआतु में भूकंप के बाद लगा आपातकाल, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सरकार ने मांगी मदद 

Earthquake in Vanuatu: वानुआत में बीते मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। इस भूकंप से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं ये आंकड़ा बढ़ने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 03:45 pm

Jyoti Sharma

Emergency in Vanuatu after earthquake of 7 point 3 magnitude

Emergency in Vanuatu after earthquake of 7 point 3 magnitude

Earthquake in Vanuatu: वानुअतु में 7.3 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। वानुआत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है। संयुक्त राष्ट्र (United States) प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है कि सरकार ने राहत और बचाव कर्यों को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। सरकार ने 7 दिनों के आपातकाल (Emergency) की घोषणा कर दी है। इस भूकंप से अब तक 14 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

भूकंप से बड़े स्तर पर नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से अस्पताल, घर, सार्वजनिक भवन, सड़कें, जलाशय और गैस पाइप समेत बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। प्रभावित गांवों में भी भूस्खलन हुआ है। कई इलाकों में संचार व्यवस्था टूट गई है। 

भूस्खलन के चलते पोर्ट और एयरपोर्ट पर भी नुकसान

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने बताया कि राजधानी शहर में पोर्ट विला इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर ऑपरेशन में देरी हो रही है। हवाई अड्डा सभी कमर्शियल सर्विस के लिए बंद है। भूस्खलन के चलते बंदरगाह तक पहुंच भी बाधित है, जिससे जरूरी आपूर्ति और कर्मियों का परिवहन सीमित हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यकर्ताओं ने बयान दिया कि तत्काल जरूरतों में मेडिकल सप्लाई, मरम्मत, मोबाइल मेडिकल टीम, भारी मशीनरी के साथ सर्च एंड रेस्क्यू टीम शामिल है। 

Hindi News / world / Earthquake: वानुआतु में भूकंप के बाद लगा आपातकाल, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सरकार ने मांगी मदद 

ट्रेंडिंग वीडियो