scriptमहापर्व का तीसरा दिन: आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती | chhath puja today timing and shubh muhurt | Patrika News
त्योहार

महापर्व का तीसरा दिन: आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

इस बार छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य रवि योग में देंगे।

Nov 02, 2019 / 11:08 am

Devendra Kashyap

Chhath Mahaparva
आज लोक अस्था के महापर्व के तीसरा दिन है। आज की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर अर्घ्य देंगे और रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा।
Chhath Mahaparva
शुक्रवार की शाम खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया था। इस दौरान व्रतियों रातभर जगकर छठी मइया के लिए प्रसाद तैयार किया और आज छठ घाट पर जाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी।
Chhath Mahaparva
रवि योग में सूर्य को अर्घ्य

इस बार छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य रवि योग में देंगे। इस योग का संबंध भगवान भास्कर से है। माना जाता है कि यह योग सभी बाधाओं को दूर करने वाला है।
Chhath Mahaparva
नहाय-खाय से शुरू हुआ महापर्व

चार दिनों के लोक आस्था के महापर्व नहाय-खाय से शुरू हुआ है। 31 अक्टूबर ( गुरुवार ) को नहाय-खाय था। 1 नवंबर ( शुक्रवार ) को खरना, आज यानी शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 3 नवंबर ( रविवार ) को उगते सूर्य हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और इसके साथ ही महापर्व का संपन्न हो जाएगा।
Chhath Mahaparva
शुभ मुहूर्त

अस्ताचलगामी अर्घ्य: 2 नवंबर, 5.35 बजे

उदयीमान अर्घ्य: 3 नवंबर, 6.31 बजे

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / महापर्व का तीसरा दिन: आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

ट्रेंडिंग वीडियो