scriptअस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से क्या लाभ हो सकते हैं? | Chhath Mahaparva: benefits of the setting surya arghya | Patrika News
त्योहार

अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से क्या लाभ हो सकते हैं?

उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्यौहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ व्रत में ही है।

Nov 02, 2019 / 01:16 pm

Devendra Kashyap

setting_surya_arghya4.jpg
आज लोक अस्था के महापर्व के तीसरा दिन है। आज की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर अर्घ्य देंगे और रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्यौहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ व्रत में ही है। आइये जानते हैं कि अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से क्या लाभ हो सकते हैं…
worship_of_surya.jpg
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को क्यों देते हैं डूबते सूर्य को अर्घ्य?


सुबह, दोपहर और शाम तीन समय सूर्य देव विशेष रूप से प्रभावी होते हैं
सुबह के वक्त सूर्य की आराधना से सेहत बेहतर होती है
दोपहर में सूर्य की आराधना से नाम और यश बढ़ता है
शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है
शाम के समय सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं
इसलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य देना तुरंत लाभ देता है
जो डूबते सूर्य की उपासना करते हैं, वो उगते सूर्य की उपासना भी जरूर करें
surya_arghya_1.jpg
किन लोगों को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए?

जो लोग बिना कारण मुकदमे में फंस गए हों
जिन लोगों का कोई काम सरकारी विभाग में अटका हो
जिन लोगों की आंखों की रोशनी घट रही हो
जिन लोगों को पेट की समस्या लगातार बनी रहती हो
जो विद्यार्थी बार-बार परीक्षा में असफल हो रहे हों
setting_surya_arghya6.jpg
छठ के अंतिम दिन का क्यों है इतना महत्व?


छठ के अंतिम दिन सूर्य को अरुण वेला में अर्घ्य दिया जाता है
यह अर्घ्य सूर्य की पत्नी ‘ऊषा’ को दिया जाता है
ये अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाता है
इस अर्घ्य के बाद महिलाएं जल पीकर और प्रसाद खाकर व्रत खोलती हैं
छठ का केवल अंतिम अर्घ्य देने से भी पूरी होती है मनोकामना
setting_surya_arghya2.jpg
छठ व्रत के समापन के नियम और सावधानियां


छठ व्रत का समापन नींबू पानी पीकर ही करें
व्रत के समापन के तुरंत बाद अनाज और भारी खाना न खाएं
अंतिम अर्घ्य के बाद सभी लोगों में प्रसाद जरूर बांटें
नदी के जल को गंदा न करें, साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें
setting_surya_arghya.jpg
बिना व्रत रखे कैसे पाएं सूर्य की विशेष कृपा?

छठ पर्व के दौरान चारों दिन पूरी सफाई और सात्विकता बरतें
किसी छठ व्रतधारी की सेवा और सहायता करें
गुड़ और आटे की विशेष मिठाई ‘ठेकुवा’ जरूर बनाएं
फिर इसे गरीबों और बच्चों में बांटें
छठ के दोनों ही अर्घ्य जरूर दें और सूर्य देव से कृपा की प्रार्थना करें
छठ का व्रत रखने वाले लोगों के चरण छूकर आशीर्वाद जरूर लें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से क्या लाभ हो सकते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो